जयपुर, 05 सितंबर। जीएसटी कटौती को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे बड़े-बड़े दावों को आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ छलावा करार दिया है। आप नेताओं का कहना है कि इस फैसले से आम उपभोक्ता को कोई राहत नहीं मिलेगी, बल्कि मुनाफाखोर कंपनियों को ही फायदा होगा। धीरज टोकस का केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार आए दिन प्रोपेगेंडा रचकर जनता का ध्यान भटकाती है। नोटबंदी की तरह यह जीएसटी कटौती भी जनता को फायदा नहीं देगी, बल्कि कालाधन और मुनाफाखोरी बढ़ाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में स्विस बैंक में 12 हजार करोड़ रुपये के कालेधन का दावा किया गया था, जो 2025 में बढ़कर 37 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में जयपुर सहित पूरे राजस्थान में सरस डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये किलो बढ़ा दिए, जबकि दूध से जीएसटी हटा दी गई है। कटौती का लाभ उपभोक्ता तक नहीं पहुंचा, बल्कि कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं । आप पार्टी ने आरोप लगते हुए कहा कि जीएसटी कटौती केवल बिहार चुनावो को लेकर किया गया है लेकिन जनता समझदार वह सब समझती है | बिहार चुनाव में एनडीए की हार तय है
