Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन हुआ  गोविंददेवजी मंदिर में होगी कथा 

भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन हुआ  गोविंददेवजी मंदिर में होगी कथा 



जयपुर, 7 सितम्बर । श्री गोविंद धाम ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में 10 सितंबर से 16 सितंबर तक होने वाली भागवत कथा का  पोस्टर विमोचन हुआ । इस अवसर पर मानस गोस्वामी, घाट के बाला जी, सुदर्शनाचार्य महाराज, डा प्रशांत शर्मा, महंत रामरज दास त्यागी, राम बिहारी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे, पार्थ शर्मा  गणमान्य लोग उपस्थित रहे | 

धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे  ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह श्री गोविन्द धाम से  गाजे बाजे लवाजमे  के साथ कलश यात्रा रवाना होगी भागवत पोथी का संत महंतों द्वारा पूजन किया जाएगा । गोविंद देव जी की पूजा- अर्चना के पश्चात 251 महिलाएं एक ही गणवेश में शोभायात्रा में शिरकत करेगी  कलश यात्रा बैंड बाजे लवाजमे के साथ कथा स्थल खजाने वालों का रास्ता बद्रीनाथ जी मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी । व्यास पीठ पर कथा वाचक डा. प्रशांत शर्मा संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा श्रवण करवाएंगे । कथा का मुख्य उद्देश्य श्राद्ध पक्ष में पितृ शान्ति गौ सेवा के लिए कथा का आयोजन किया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular