जयपुर, 27 अगस्त | राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने आज प्रमुख वित्त सचिव वैभव गलारिया को ज्ञापन देकर मंत्रालयिक संवर्ग का कैडर रिव्यू शीघ्र करवाने की मांग की। संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका ने बताया की प्रमुख वित्त सचिव वैभव गालरिया को ज्ञापन देकर यह भी की गई कि बजट घोषणा 2025 के अनुरूप मंत्रालयिक संवर्ग का कैडर रिव्यू शीघ्र करवाया जाए तथा कैडर रिव्यू करवाते समय इस तथ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि छोटे विभागों में भी पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि हो तथा छोटी विभागों में कार्यरत कर्मचारी बड़े विभागों के कर्मचारियों से पदोन्नति में पिछड़े नहीं। ज्ञापन देने वाले शिष्य मंडल में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका, नरपत सिंह राठौड़, ओम प्रकाश चौधरी, सुरेश नारायण शर्मा, शशि मोहन शर्मा आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे |
