जयपुर, 27अगस्त | आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से हर घर में मनाया जा रहा है | वही महत अमित शर्मा ने बताया कि परकोटे वाले गणेश मंदिर में भगवान गणेश का प्रातः विभिन्न तीर्थो के जल से पंचामृत अभिषेक फलों के रसों से अभिषेक किया गया । साथ ही अभिषेक के पश्चात भगवान को सोने के वर्क का चोला धारण करायागया । फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गयी । वही स्थानीय भजन गायक प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान कर रहे है । इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों और बंदरवाल झंडों से सजाया गया है |
