Sunday, August 31, 2025
Homeराजस्थानगणेश चतुर्थी पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगी भक्तो की भीड़

गणेश चतुर्थी पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगी भक्तो की भीड़

जयपुर, 27 अगस्त | आज पुरे देश में गणेश चतुर्थी पर्व बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है | जयपुर में प्रथम पूज्य गणेश जी का जन्मोत्सव मोती डुगरी में मनाया जा रहा है महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश जी के दर्शन सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ शुरू हो गये । गणेश चतुर्थी की विशेष पूजन सुबह 11.20 बजे, श्रृंगार आरती 11.30 बजे, भोग आरती दोपहर 2.15 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात्री 11.30 बजे होगी | मोती डूंगरी गणेश के मंदिर दर्शनों के सुबह से लम्बी लम्बी लाइन लगी हुई है |

28 अगस्त को भगवान श्री गणेश नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान डूंगरी गणेश मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा मोती डूंगरी मंदिर से निकलकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular