जयपुर, 26 अगस्त | परकोटे वाले गणेश मंदिर में आज मेहंदी सिंजारा उत्सव मनाया गया । महंत अमित शर्मा ने बताया कि आज भगवान गणपति को 101 किलो मेहंदी महंत परिवार की ओर से प्रथम पूज्य को मेहंदी अर्पण की गई । महिलाएं मंदिर प्रांगण में एक दूसरे को मेहंदी लगाई इस मौके पर महिला मंडल के द्वारा बधाई गान का आयोजन हुआ । कल जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रथम पूज्य को सोने को वर्क का चोला धारण कराया जाएगा | साथ ही भगवान गणेश को 56 भोग लगाया जायेगा | मंदिर को विशेष फूलों और लाइटों से मंदिर को सजाया गया |