Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़परकोटा गणेश मंदिर में 21000 मोदकों की झांकी से गणेश महोत्सव शुरू

परकोटा गणेश मंदिर में 21000 मोदकों की झांकी से गणेश महोत्सव शुरू


जयपुर, 25 अगस्त | चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में आज से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव उत्सव शुरू हुआ | मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ आज गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर शिखर पर ध्वजा अर्पण के साथ शुरू हुआ । साथ ही भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21000 लड्डुओं का भोग दूर्वा झांकी सजाई गयी । आज श्रद्धालु गणपति की पूजार्चना के साथ गणेश जी महाराज को गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली से लड्डू अर्पित कर रहे है | साथ ही भक्त लोग गणपति की पूजा अर्चना कर दुर्वा अर्पित कर रहे है । इस मौके पर गणपति नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है वह रात तक चलेगा ।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular