जयपुर, 25 अगस्त | चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में आज से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव उत्सव शुरू हुआ | मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ आज गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर शिखर पर ध्वजा अर्पण के साथ शुरू हुआ । साथ ही भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21000 लड्डुओं का भोग दूर्वा झांकी सजाई गयी । आज श्रद्धालु गणपति की पूजार्चना के साथ गणेश जी महाराज को गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली से लड्डू अर्पित कर रहे है | साथ ही भक्त लोग गणपति की पूजा अर्चना कर दुर्वा अर्पित कर रहे है । इस मौके पर गणपति नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है वह रात तक चलेगा ।
