जयपुर, अगस्त | जलदाय विभाग राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता महेंद्र सिंह शेखावत को राज्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर आए दिन आंदोलन और संघर्ष कर उनके हितों को दिलवाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही समाज सेवा के रूप में भी उल्लेखनीय कार्य करने पर क्षत्रीय फाउंडेशन राजस्थान द्वारा 21,8, 2025 को रोटरी क्लब जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रबुद्धजन सम्मान समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सेवानिवृत आईएएस अधिकारी श्री राजेश्वर सिंह द्वारा प्रशंसी पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया है |
सम्मानित समारोह में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह चौहान मेजर जनरल अंशु सिंह , टूरिज्म उपनिदेशक दिलीप सिंह राठौड़ राजस्थान होटल फेडरेशन के संरक्षण के सुरेंद्र सिंह शाहपुरा संयोजक मोती सिंह नाथावत मौजूद रहे |
