Saturday, December 6, 2025
Homeधार्मिकगीता गायत्री जी में चार दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू

गीता गायत्री जी में चार दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू



जयपुर, अगस्त | गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में चार दिवसीय गणेश महोत्सव पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में धूमधाम से शुरू हुआ | मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया प्रातः काल महागणपति जी का दुग्ध अभिषेक पंचाम्रताभिषेक विभिन्न तीर्थ जल अभिषेक उपरांत सिंदरी चोला चढ़कर गणेश चतुर्थी पर विशेष पहने जाने वाली गोटा पत्ती की पोशाक झांकी सजाई गई | साथ ही मोदक भोग अर्पण कर सवा लाख गणेश मंत्र जाप और गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ शुरू किए गए | 25 अगस्त सोमवार द्वादश ज्योतिर्लिंग अभिषेक और गणपति महामंत्र जाप 26 अगस्त मंगलवार को गणेश जी के मेहंदी लगाकर सभी को मेहंदी वितरित कर सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा | 27 तारीख को बैंड बदन के साथ महा आरती गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जायेगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular