Saturday, December 6, 2025
Homeधार्मिकमोती डूंगरी गणेश मंदिर में आज से गणेश जन्मोत्सव शुरू

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आज से गणेश जन्मोत्सव शुरू



जयपुर, 20 अगस्त | मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में आज से जन्मोत्सव शुरुआत हो गयी है | यह उत्सव आज से नौ दिन तक चलेगा | भगवान गणपति को मोदकों की भव्य झांकी में मोदक अर्पित किए गए | जिनमें 251-251 किलो के दो विशाल मोदक भी प्रथम पूज्य को अर्पण किये गए है । इसके अलावा 51-51 किलोग्राम के पांच मोदक, 21-21 किलोग्राम के 21 मोदक,1.25-1.25 किलोग्राम के 1100 मोदक और हजारों की संख्या में अन्य छोटे मोदक रखे रखे गये है । इस पूरी प्रसादी को बनाने में करीब 2500 किलोग्राम शुद्ध घी, 3 हजार किलोग्राम बेसन, 9 हजार किलोग्राम शक्कर और करीब 50 किलोग्राम सूखे मेवों का उपयोग किया गया है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular