Wednesday, January 28, 2026
Homeधार्मिकगोविन्द देव मंदिर में 31 अगस्त को राधा अष्टमी मनाई जाएगी 

गोविन्द देव मंदिर में 31 अगस्त को राधा अष्टमी मनाई जाएगी 


जयपुर, 21 अगस्त | जयपुर के गोविन्द देव जी मंदिर में 31 अगस्त को राधा अष्टमी मनाई जाएगी | महंत अंजन गोस्वामी ने बताया कि राधा अष्टमी पर्व 27 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा | जिसकी शुरआत सांय भजन कीर्तन श्री गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल दुवारा की जाएगी | 28 अगस्त को सुबह सौरव शर्मा ( बरसाना वाले ), शाम को श्री राधा गोविन्द सखी परिवार, 29 अगस्त को सुबह श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति, शाम को श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ट्रस्ट, 30 अगस्त को सुबह से शाम अष्ट प्रहर नाम संकीर्तन बंगाली महिला मंडल, 31 अगस्त को सुबह अष्ट प्रहर शाम को श्री गौर गोविन्द महिला मंडल दुवारा अपनी प्रस्तुति देंगे | 

गोस्वामी ने बताया कि 27 अगस्त से 31 अगस्त तक झखियो का समय इस प्रकार होगा | मगला प्रातः 5 से 5.15 बजे, धूप झा प्रातः 7.45 से 9.00 बजे, श्रृंगार प्रातः 9.30 से 10.15 बजे, राजभोग प्रातः 10.45 से 11.15 बजे,  ग्वाल  सांय 5.00 से 5.15 बजे, संध्या सांय 5.45 से 6.45 बजे, उत्सव दर्शन रात्रि 7.00 से 8.30 बजे, शयन रात्रि  9.00 से 9.15 बजे तक रहेंगे |   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular