जयपुर, 2 अगस्त | EWS बोर्ड और अन्य बोर्डो में प्रशासनिक अधिकारी लगा कर नियमित संचालन और अन्य मांगों को लेकर माननीय उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को ध्यानाकर्षण ज्ञापन दिया गया । EWS आरक्षण मंच के संयोजक और विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया ने अफसोस व्यक्त किया कि हम लोग ज्ञापन देकर लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे है लेकिन प्रदेश में जीव जन्तु बोर्ड तक चल रहे है लेकिन EWS बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवस्थान बोर्ड और अन्य बोर्ड बंद पड़े है जबकि प्रदेश में सामान्य वर्ग का सबसे बड़ा वोट बैंक है ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत सहित कई विधायकों को इस बाबत अवगत करवाया जा चुका है | इस दौरान परशुराम सेना प्रमुख अनिल चतुर्वेदी, तंवरावाटी राजपूत सभा अध्यक्ष शिवराज सिंह तंवर, विप्र महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश मिश्रा, विप्र महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे |
