जयपुर, 26 जून | राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ की आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के मंत्रालयिक कार्मिकों की विभागीय समिति के अध्यक्ष पद हेतु वर्ष-2025 के चुनाव दिनांक 26-06-2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में राहुल यादव अध्यक्ष के पद पर एक बार फिर से चुने गये । मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामस्वरूप मीना ने बताया कि मतदान का समय प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक का रहा। चुनाव में 93.81 प्रतिशत मतदान हुआ। स्पीकर राहुल यादव ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। यादव का यह दूसरा कार्यकाल होगा।
इस अवसर पर ओमप्रकाश बैरवा, आयुक्त काॅलेज शिक्षा, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पारीक, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने राहुल यादव को बधाई दी एवं प्रतिद्वंदी राजेश कुमार, निर्वाचन अधिकारी एवं सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों का लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए आभार प्रकट किया।
