Saturday, December 6, 2025
Homeउड़ीसारिलायंस ने जगन्नाथ पुरी रथयात्रा में श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य किये...

रिलायंस ने जगन्नाथ पुरी रथयात्रा में श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य किये शुरू 


भुवनेश्वर, 26 जून |  पुरी की भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से कई सेवाएं शुरू की हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक अनुभव मिल सके। रिलायंस फाउंडेशन अन्न सेवा के अंतर्गत छह स्थानों पर श्रद्धालुओं व पुलिस कर्मियों को गर्म, स्वादिष्ट भोजन परोस रही है। साफ-सफाई के लिए सैनिटाइज़र, कचरा बैग और स्वच्छता सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। 4,000 से अधिक प्रशिक्षित स्वयंसेवक, पहचान योग्य वर्दी में, मार्गदर्शन, पानी वितरण और भीड़ प्रबंधन में जुटे हैं। गर्मी से राहत देने के लिए 1.5 लाख पर्यावरण-अनुकूल हाथ वाले पंखे भी बांटे जा रहे हैं। पुलिस कर्मियों के लिए 100 सहायता केंद्र बनाए गए हैं और बारिश को देखते हुए 3,500 रेनकोट वितरित किए गए हैं। पुलिस, स्वयंसेवकों और नगरपालिका कर्मचारियों को रिफ्रेशमेंट किट भी दी जा रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनंत अंबानी ने कहा कि सेवा, रिलायंस की ‘वी केयर’सोच का मूल है। पुरी में श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम मानते हैं कि श्रद्धालुओं और सेवा कर्मियों की सेवा करना, ईश्वर की सेवा के समान है। रिलायंस पहले भी कुंभ जैसे आयोजनों में सेवा दे चुका है और इस रथ यात्रा में भी उसी भाव से जुटा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular