Wednesday, January 28, 2026
Homeराष्ट्रीयराज्य में कोरोना का आकड़ा सौ के पास पंहुचा

राज्य में कोरोना का आकड़ा सौ के पास पंहुचा


जयपुर, 1 जून | इस साल एक बार फिर से कोरोना का डर सताने लगा है | पुरे देश में रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता चला जा रहा है | वही राजस्थान राज्य भी इससे अछूता नहीं रहा है | राज्य में भी रोजाना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है | आज राज्य में कुल 98 मरीज कोरोना पॉजिटव पाये गए है | जिसमे सबसे जायदा राज्य की राजधानी जयपुर में कोरोना के मरीजों का अकड़ा 54 पर पहुंच गया है |

इसके अलावा अजमेर में 2, बालोतरा 2, बीकानेर 6, चित्तोड़गढ़ 1, डूंगरपुर 1, डीडवाना 5, दौसा 2, जोधपुर 8, फलौदी 1, राजसमंद 1, सवाई माधोपुर 1, सीकर 1, उदयपुर 12 इसके अलावा बाहर 1 मरीज कोरोना से पीड़ित है | कोरोना की बढ़ती संख्या के जनता को जागरूक होना पड़ेगा | वही सरकार को भी एतियात बरतनी पड़ेगी नहीं तो यह कोरोना तेजी से अपना असर दिखाना चालू कर देगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular