जयपुर, 2 जून | फाइट फ़ोर राइट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया और महासचिव जितेंद्र मिश्रा ने शासन सचिव वित्त आबकारी को हर शराब की दुकान पर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है | उन्होंने कहा की उन चेतावनी बोर्ड पर यह लिखा हो कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसे पीने से जान भी जा सकती है । प्रदेश में युवा वर्ग नशे के जाल में फँस कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है ऐसे में सरकार को इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है । स्कूल कॉलेज के छोटे बच्चे भी रास्तो से निकलते है और ये बोर्ड गैरकानूनी रूप से बड़े आकार के लगे हुए है जो ग़लत है । बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है । शासन सचिव कुमार पाल गौतम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । इस दौरान सचिव देवेंद्र शर्मा और कोषाध्यक्ष राजेंद्र मित्तल शामिल रहे ।
