जयपुर, 2 अप्रैल | हर साल की तरह विप्र महासभा सामाजिक समरसता के साथ परशुराम जन्मोत्सव मनाएगी | भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर पूजन समारोह को लेकर विप्र महासभा ने तैयारियां शुरू कर दी है । जन्मोत्सव समारोह को लेकर आज आयोजन समिति की बैठक रखी गई । बैठक के बाद प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी को आमंत्रित किया साथ ही महंत कैलाश शर्मा ने आयोजन को लेकर विप्र महासभा के पदाधिकारियों से चर्चा की , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया को सामाजिक समरसता के साथ भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा |
आयोजन को लेकर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की ।इस अवसर पर विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज,प्रदेश परशुराम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी,प्रदेश संयोजक सचिन आनंद शर्मा ,महामंत्री जितेंद्र मिश्रा,युवा अध्यक्ष दीपेश मिश्रा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोमेन्द्र सारस्वत, प्रदेश महामंत्री मनीष मुदगल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हर्षिता शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन गौतम, महासचिव डॉ सुमित तिवारी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।