जयपुर, 1 अप्रैल । राजधानी में एक बार फिर निजी स्कूलों की फीस को लेकर अभिभावकों आक्रोश बढ़ते जा रहा है, जैसे-जैसे स्कूलों में नया सत्र प्रारंभ हो रहा है निजी स्कूलों की मनमानी करने की पोल खुलती जा रही है। सिरसी रोड स्थित स्कॉटल हाई स्कूल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला | अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन आरोप लगते हुए कहा कि स्कूल ने गुपचुप तरीके से फीस में बढ़ा दी | जिसके खिलाफ ला | आज देखते ही देखते एक – एक कर अभिभावक जुटने लगे करीबन 300 से अधिक अभिभावक स्कूल के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे | इस दौरान अभिभावकों स्कूल प्रशासन की खुली चेतावनी दी कि अगर स्कूल ने मनमानी फीस वसूलने का आदेश वापस नहीं लिया तो यह विरोध प्रदर्शन ना केवल उग्र होगा बल्कि स्कूल के निर्णय पर कोर्ट में चुनौती दी जाएगी | स्कूल ने जो फीस बढ़ाई है वह अभिभावकों को बिना सूचना दिए बढ़ाई है और यह प्रक्रिया ना केवल स्कूल फीस एक्ट के खिलाफ है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के भी खिलाफ है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को स्पष्ट कह दिया कि फीस स्कूल के हिसाब से रहेगी जिसको तकलीफ है वह अपने बच्चों का दूसरे स्कूल में दाखिला करवा लेवें।