जयपुर, 23 मार्च । अखिल राजस्थान लैब टेक्निशियन कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय मीटिंग में अपनी मांगे के समर्थन में खेमराज कमेटी की रिपोर्ट पर नाराजगी प्रगट की गई। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नाराजगी व्यक्त करते कहा कि विगत दस वर्षों से कमेटियों के मकड़जाल में खेमराज कमेटी ने पुरानी कहानी दोहराते हुए रिपोर्ट में ग्रेड पे में कोई वृद्धि नहीं की गई वहीं पड़ोसी राज्यों में लैब टेक्नीशियन को राजस्थान से अधिक ग्रेड पे 4200 मिल रही है राजस्थान में मात्र ग्रेड पे 2800 मिल रही है कमेटी से आक्रोशित लैब टेक्नीशियन जिलों में जन जागृति यात्रा निकाल रहे हैं ।
मीटिंग में जिला अध्यक्ष राजकुमार व्यास, कल्याण सिंह जगदीश शर्मा, अजय शर्मा इदरीश अहमद, , संतोष शर्मा मानसिंह राजावत बालकृष्ण शर्मा सुरेश दीवान आनंद दया, विनायक परिहार सुनीता राठौर, किरण दीपन, धर्मेंद्र तिवाड़ी, गजेंद्र चारण , कुमेर दान चारण, विनय व्यास,वर्षा भाटी, चंचल भाटी अबरार अली, रमेश यादव, धर्मपाल बिश्नोई इरफान भाटी, सूरज कछावा आदि सभा को संबोधित किया एवं मौजूद रहे।