जयपुर, 24 मार्च | महल पंप हाउस के ठेका कर्मियों को गहरी नींद आने से कई कॉलोनी के लोग आज सुबह पानी को तरसते रहे | आज प्रताप नगर में 26 सेक्टर व एनआरआई कॉलोनी वह आसपास का क्षेत्र रहा पानी से प्यास रहा | आपको बता दे कि अधिकारियों की मेहरबानी से ठेकेदार पनप रहे हैं | आज प्रातः 5 से 6:15 बजे वाली सप्लाई बाधित रही जिस पर जनता ने पंप हाउस पर जाकर ठेका कर्मियों को जगाया तो उन्होंने बताया कि मोटर लाइट खराब है इसलिए पानी की सप्लाई नहीं हो पायी है | आपको बता दे कि महीने में तीन से चार बार सप्लाई बाधित होती है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार कोई कार्यवाही नहीं करते है |