Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानन्यू आतिश मार्केट के सन्नी मार्ट में लगी भीष्म आग, 18 ऑफिस...

न्यू आतिश मार्केट के सन्नी मार्ट में लगी भीष्म आग, 18 ऑफिस आए चपेट में





जयपुर, 23 फ़रवरी। शहर के मानसरोवर इलाके में स्थित न्यू आतिश मार्केट के सन्नी मार्ट में शॉर्ट सर्किट होने के चलते भीष्म आग लग जाने के कारण 18 को दुकानें/ऑफिस में भारी नुकसान हो गया है और 10 दुकानों में तो 90 फीसदी तक का नुकसान हो गया जिसमें ऑफिस में लगे एसी, लाइट, पंखे, ऑफिशियल कागज, कंप्यूटर, लैपटॉप, लकड़ी का फर्नीचर, फोल सीलिंग इत्यादि सहित अन्य चीजों का भारी नुकसान उड़ाना पड़ है। सन्नी मार्ट में लगे चौकीदार की सूचना पर सभी व्यापारी आतिश मार्केट पहुंचे, तब तक मानसरोवर थाने का पुलिस स्टाफ खुद थानाधिकारी लक्षण सिंह खटाना सहित क्षेत्र के एसपी भी मौके पर पहुंच चुका था, लगभग 4-5 दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।

सीए मनीष छाबड़ा ने बताया कि विगत 12 वर्षों से उनका ऑफिस पांचवे फ्लोर पर चल रहा है इस दौरान दूसरी बार ऑफिस में आग लगने से नुकसान उठाना पड़ रहा है, यहां व्यापारियों ने मेंटिनेश के लिए कमेटी तो बना रखी है लेकिन बिल्डर की मनमानियों के कारण अभी तक बिल्डर ने कमेटी को पूरा कार्यभार नहीं सौंपा हुआ है, सन्नी मार्ट में बहुत सारी लापरवाही बिल्डर के द्वारा बरती जा रही है, जिसमें सबसे प्रमुख फायर सेफ्टी का मुद्दा है जिसे वह ना खुद करवा रहा है ना ही कमेटी को करने से रहा है। बिल्डर ने पार्किंग में भी अवैध रु से कब्जे करवाएं हुए है। जिसके चलते आए दिन गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

थानाधिकारी बताया कि पार्किंग में बिल्डर ने जिस व्यक्ति को कैंटीन लगवाई हुई है वह बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर एक शॉप में 3- 4 लोग रहते है जहां आग लगी है उसी के पास में, जब आग लगी तो उनमें से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। जो अपने आप में सवालिया निशान खड़े करता है। बिल्डर की लापरवाही और व्यापारियों की समस्या को लेकर सोमवार को उपमहापौर पुनीत कर्णावट से मुलाकात भी करेगा और बिल्डर पर कार्यवाही की मांग करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular