Wednesday, January 28, 2026
Homeबिज़नेसजयपुर ने सीएक्सओ इम्पावरमेंट समिट 2025 की मेजबानी,  प्रदेश की 100 कंपनियों ने ...

जयपुर ने सीएक्सओ इम्पावरमेंट समिट 2025 की मेजबानी,  प्रदेश की 100 कंपनियों ने  लिया भाग



जयपुर, 22 फरवरी । देश की प्रमुख डिजिटल ट्रैन्स्फ़र्मेशन कंपनी, हैबिललैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और क्रेयॉन के सहयोग से  सीएक्सओ इम्पावरमेंट समिट 2025 की मेजबानी राजधानी जयपुर शहर में की। इस कार्यक्रम में राजस्थान की 100 अग्रणी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 से अधिक शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया और उद्योगों को नया आकार देने वाले अत्याधुनिक क्लाउड समाधानों और नवाचारों का पता लगाने के लिए एक साथ एक मंच पर नजर आए।

इस सम्मेलन में उद्योग के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की एक पंक्ति शामिल थी, जिसमें जीनस पावर से सुशील अग्रवाल, कोगटा फाइनेंशियल से चंदन अग्रवाल, नामदेव फिनवेस्ट से डोमिनिक विजय, सोनी हॉस्पिटल्स से मोहित सोनी, गेटपे से प्रवीण शर्मा और इंडसइंड बैंक से विजय श्रीमल शामिल रहे । अमेज़न वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और हैबिललैब्स के विशेषज्ञों में से आकाश गोयल (पार्टनर सक्सेस मैनेजर, एडब्ल्यूएस, अकुल खुल्लर (अकाउंट मैनेजर, एडब्ल्यूएस), अंकित धीर (सीईओ, हैबिललैब्स), शंकर मोरवाल (सीटीओ, हैबिललैब्स), विनोद कुमावत (सीएओ, हैबिललैब्स) और शाहिद खान (ए.वी.पी, क्लाउड सेवाएँ, हैबिललैब्स) शमिल रहे |

हैबिललैब्स में एडब्ल्यूएस टेरिटरी अकाउंट मैनेजर मनीष शर्मा ने दिखाया कि कैसे संगठन एडब्ल्यूएस लागत अनुकूलन रणनीतियों के माध्यम से वित्तीय बचत और बढ़ी हुई कार्यक्षमता दोनों प्राप्त कर सकता हैं और उपस्थित लोगों को क्लाउड निवेश में ओर अधिकतम करने के लिए व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करता हैं। प्रत्युष भंडारी, सीसीओ, हैबिललैब्स ने सभी मेहमानों को उनके एडब्ल्यूएस क्लाउड यात्रा के दौरान समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन जयश्री माथुर (सीनियर बिज़नेस एनालिस्ट, हैबिललैब्स) द्वारा संपन्न करवाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular