Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानबजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ अब 150 यूनिट...

बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ अब 150 यूनिट फ्री बिजली



जयपुर, 19 फरवरी| वित्त मत्री दीया कुमारी ने आज बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है | आज उन्होंने ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि अब 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली के साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई गई। सडक सुरक्षा, सड़क परिवहन का विस्तार, जयपुर मेट्रो विस्तार, विद्युत उत्पादन बढ़ाने, बालिका शिक्षा, विद्यालयों को क्रमोननत करने, गाँव की सड़कों को शहरों से जोड़ने के प्रावधानों किया गया है | बजट में किसी प्रकार का नवीन कर न लगाकर भी राज्य की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए भरसक प्रयासों की राजस्थान चैम्बर सराहना करता है। बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए 1.25 लाख सरकारी, 1.5 लाख प्राइवेट नौकरीयों की घोषणा की गयी |

दीया कुमारी ने स्वास्थ्य में आमजन की निःशुल्क जांच एवं दवा के 3 हज़ार 500 करोड़ का MMA कोष की घोषणा की साथ ही 70 साल से अधिक आयु के लोगो के लिए घर पर ही आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवा घोषणा की, सभी जिला हॉस्पिटल में गंभीर / असाध्य रोगो के उपचार के Day Care Centres की घोषणा, आखो की जांच कर निःशुल्क चश्मे उपलब्ध करवाने के MMA नेत्र उपचार वाउचर योजना की घोषणा की गयी है |


सामाजिक सुरक्षा हेतु बजट में अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियो, विधवाओं / एकल नारियो, दिव्यांग व्यक्तिओ, लघु एवं सीमांत कृषको को देय पेंशन बढ़ाकर 1250 रूपये प्रतिमाह की घोषणा, स्व्यंसिद्धा आश्रमों का दायरा बढ़ाने साथ ही 10 जिलों में 50 बेड क्षमता के आश्रम की घोषणा, एक लाख दिव्यांगजनों को 20 हज़ार रूपये तक अर्टिफिकल लिम्बस / equipment उपलब्ध 150 करोड़ रूपये का व्यय, माटी कला से जुड़े कलाकारों को दो हज़ार इलेक्ट्रिक चाक एवं मिटटी गुथने की मशीनों की घोषणा की गयी |

काननू में सुधार/ सुदृढ़ के के लिए राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम की घोषणा, 2 वर्षो में पुलिस विभाग को 1000 वाहन उपलब्ध साथ ही 3500 करोड़ व्यय की घोषणा, विचारधीन बंदियों की पेशी वीसी के माध्यम से करवाये जाने के 400 वी सी नोड्स की स्थपना की घोषणा, सजायाफ्ता बंदियों को राज्य सरकार दुवारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार न्यूनतम मजदूरी का प्रावधान की घोषणा की गयी है | किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 9000 रुपये किया गया जो उनके लिए राहत भरा कदम है। किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 लाख तक ऋण एवं गोपाल क्रेडिट कार्ड पर 2 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाने की घोषणा की गयी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular