कोटा, 16 फरवरी। विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि समाज के शैक्षणिक उत्थान में छात्रावास महती भूमिका निभाते हैं, जहां अल्प आय वर्ग के व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ने के लिए रख सकते हैं, इसलिए छात्रावासों का महत्व विद्यालयों से किसी भी सूरत में कम नहीं है। विद्यालय जहां छात्रों को शैक्षणिक समृद्धि प्रदान करते हैं वहीं छात्रावास उन्हें जीवन के विविध क्षेत्रों और आयामों से अवगत करवाकर स्वावलम्बी बनाने में सहायक होते हैं। ऐसे में इन महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी, चाहे विधायक कोष द्वारा, चाहे भामाशाहों के माध्यम से विद्यार्थियों को सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेगी। विधायक शर्मा रविवार को नायक समाज छात्रावास में विधायक कोष से स्वीकृत वाटर कूलर का लोकार्पण कर रहे थे।
इस अवसर पर उपस्थित नायक समाज समुदाय को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समाज ने शिक्षा के महत्व को समझ लिया उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस मामले में नायक समाज बधाई का पात्र है जिसने अतीत के पराक्रम को मन में संजोया लेकिन वर्तमान युग की आवश्यकता के अनुरूप शिक्षा के महत्व को भी पहचाना और बालकों को शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल नायक ने की, राकेश नायक व गिरिराज सिंह नायक विशिष्ट अतिथि रहे। समाज के जिलाध्यक्ष गिरिराज नायक ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को सत्यप्रकाश नायक, सुरेश नायक, तेज सिंह नायक, विष्णु प्रसाद सिसोदिया, भारमल सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।
