कोटा, 11 फरवरी | विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि आज के दौर में विद्यार्थी पढ़ाई के तनाव व अवसाद से परेशान है, ऐसे विपरीत परिस्थतियों में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिये गये मंत्रों का उपयोग कर तनाव और दबाव से दूर होकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विधायक शर्मा मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुरा के वार्षिकोत्सव समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विधार्थियो से कहा कि वे शिक्षा को उत्साह और उमंग के साथ ग्रहण करने की आदत बनायें, पढ़ाई को बोझ समझने के बजाय सीखने की प्रक्रिया को जीवन का एक अंग बना लें। इस दिशा में शिक्षकों पर भी बड़ी जिम्मेदारी है, वे भी अध्यापन शैली में परिवर्तन कर शिक्षा को मनोरंजक बनाने पर ध्यान दें, वैसे भी नई शिक्षा नीति में केन्द्र सरकार ने बालकों को सीखने के कई नये अभिनव प्रयोग किये हैं जो छात्र छात्राओं की शिक्षा में रूचि उत्पन्न करने में सहायक सिद्ध हो रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय के अध्यापक बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान, बच्चे एकाग्रता से अपनी पढ़ाई करें और विद्यालय में जिन संसाधनों की आवश्यकता हो उससे हमें अवगत करवायें, विद्यालय में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा की संयुक्त निदेशक तेज कंवर ने भी सम्बोधित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शकुंतला मेघवंशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में भामाशाह ओमप्रकाश, मण्डल प्रतिनिधि धर्मेन्द्र हाड़ा, राहुल सिकरवाल, मनोज शर्मा, घीसा सिंह चौहान, मंजीत सिंह तंवर, भंवर सिंह डूंडा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |
