जयपुर, 11 फरवरी | राज्य में पिछले कई मामलों में अधिकारी आपने कार्य को करवाने आने वाली जनता से अभद्र व्यवहार करते नज़र आ रहे है या जनता से धक्का मुक्खी करते नज़र आ रहे है | ऐसा ही एक मामला आज राज्य की राजधानी के जलदाय विभाग में उपखण्ड 12 ट्रांसपोर्ट नगर उत्तर सहायक अभियंता कार्यलय में देखने को मिला | जब विरासत नगर, जामडोली निवासी सोनम देवी आपने पति नव रतन के साथ पानी के कनेक्शन की सहायक अभियंता कार्यलय में आयी थी | उनका आरोप है कि वहा पर मौजूद सहायक अभियंता अभय मीणा ने हमारे साथ धक्का मुक्की करते हुए कमरे से बाहर निकल दिया | उन्होंने बताया कि हम तो अपनी पानी की शिकायत लेकर आये थे लेकिन हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया गया | जब ऐसे मामले राज्य की राजधानी में देखने को मिलते है तो दूर दराज़ इलाको में अधिकारी जनता से कैसा व्यवहार करते होंगे इसका अंदाज़ा लगाना आसान है |
वही जब इस पुरे मामले की जानकारी लेने पर सहायक अभियंता ने बताया कि तो उन्होंने ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि जिनकी पानी के कनेक्शन की फाइल थी उनके साथ विभाग का रजिस्टर्ड प्लम्बर आया और अभी की अभी फाइल निकालने का दबाव बनाने लगा और जोर जोर से चिल्लाने लगा जिस पर उसको कमरे से बाहर निकला गया | सोनम देवी और उनके पति के साथ कोई अभद्र व्यवहार किया गया |
