Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानराष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के 50वें स्थापना दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के 50वें स्थापना दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ

जयपुर, 7 फरवरी | राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानक विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। 50वें स्थापना दिवस पर आयुष सचिव भारत सरकार वैद्य राजेश कोटेचा, उप महानिदेशक आयुष मंत्रालय भारत सरकार सत्यजीत पॉल, कुलपति राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान प्रो. संजीव शर्मा ने भगवान धन्वंतरि का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 8 फरवरी, शनिवार को मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान संस्थान के 14 विभागों द्वारा किए किए जा रहे चिकित्सा एवं शोध कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

स्थापना दिवस के अवसर पर आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के अस्पताल परिसर में 8 फरवरी शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कैंसर की निशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से किया जाएगा। शिविर में आमजन की कैंसर स्क्रीनिंग के लिए विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांच करने के साथ कैंसर रोग के लक्षण, बचाव एवं रोग से संबंधित जानकारी कैंसर विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा आमजन को दी जाएगी। निशुल्क शिविर में कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए स्तन जांच के लिए मैमोग्राफी, गर्भाशय जांच के लिए पेप स्मीयर टेस्ट, फेफड़ों की जांच के लिए एक्स रे, ओवरी जांच के लिए सीए 125, प्रोस्टेट की जांच के लिए पीएसए के साथ कई प्रकार की रक्त से जुड़ी जांच निशुल्क की जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular