जयपुर,7 फरवरी | विधायक संदीप शर्मा ने विधानसभा कार्य संचालन एवं प्रक्रिया सम्बन्धी नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख में कोटा के प्राचीन मथुराधीश जी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं कॉरीडोर व हेरिटेज सिटी निर्माण कार्य को चालू करवाने का मामला उठाया। ज्ञात हो कि विधायक शर्मा लम्बे समय से इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं तथा उनके आग्रह पर ही भाजपा सरकार बनने के बाद प्रथम बजट में इसके विकास के लिए राशि स्वीकृत हुई।
उन्होंने सदन में कहा कि मथुराधीश जी मंदिर बहुत प्राचीन है, यह वल्लभ सम्प्रदाय की सात उप पीठों में प्रथम पीठ हैं जिससे इनकी मान्यता बहुत अधिक है, न केवल कोटा और राजस्थान बल्कि पूरे देश से दर्शनार्थी यहां आते हैं। किंतु पुराने कोटा शहर में अति संकीर्ण स्थान पर अवस्थित होने के कारण प्रतिवर्ष यहां आने वाले लाखों धर्मावलम्बियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है और परिक्रमा मार्ग भी संकरा होने के कारण भी बड़ी समस्या उत्पन्न होती हैं। स्थान के अभाव के कारण प्रतिवर्ष जन्माष्टमी, नन्द महोत्सव, अन्नकूट एवं होली के अवसर पर यहां आयोजित होने वाले बड़े उत्सवों में यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और अनेक धर्मप्रेमी तो मंदिर तक पहुंच ही नहीं पाते।
उन्होंने कहा कि इस मंदिर का परिक्षेत्र नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर क्षेत्र की प्रतिकृति ही है, इसलिए मंदिर समिति, संत समाज, स्थानीय व्यापारियों, निवासियों सहित यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हार्दिक अभिलाषा है कि नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर की भांति ही मथुराधीश जी मंदिर कॉरीडोर एवं परिक्रमा मार्ग व हेरिटेज सिटी का विकास करवाया जाये। इससे बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होंगे और कोटा की अर्थव्यवस्था को धार्मिक पर्यटन का सम्बल मिलेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लोगों की जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के विकास के लिए 300 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जिसमें मथुराधीश जी मंदिर भी सम्मिलित है। वहीं कार्यकारी संस्था कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा द्वारा मंदिर के विकास, परिक्रमा मार्ग, कॉरीडोर एवं हेरिटेज सिटी विकास हेतु लगभग 65 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है किंतु सरकार की मंशा होने के बाद भी अभी तक इसका निर्माण प्रारम्भ नहीं हो सका है। उन्होंने आग्रह किया कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए श्री मथुराधीश मंदिर का परिक्रमा मार्ग, कॉरीडोर एवं हेरिटेज सिटी विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जाये ताकि श्रद्धालुओं को शीघ्र ही पूरी सुविधा मिल सके और अधिसंख्य धर्मप्रेमी अपने आराध्य के दर्शन कर सकें।
