Tuesday, April 22, 2025
Homeबिज़नेसफोर्टी वुमन विंग को उम्मीद महिला उद्यमियों के लिए बजट में रिटायरमेंट...

फोर्टी वुमन विंग को उम्मीद महिला उद्यमियों के लिए बजट में रिटायरमेंट फंड की हो सकती है घोषणा




जयपुर, 31 जनवरी | फोर्टी वुमन विंग की ओर से देश की महिला वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से प्रदेश की महिला उद्यमियों की बजट  उम्मीदों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न सेक्टर में बिजनेस करने वाली महिला उद्यमियों ने भाग लिया। इनमें  अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड़ , उपाध्यक्ष पूजा रस्‍तोगी, दिव्‍या बालासरिया, डॉ रीना प्रजापत, सोनिया बढ़ाया , श्वेता अग्रवाल, अनुज्ञा मेहरवाल, कृष्ण प्रिया अग्रवाल, मंजू शर्मा और रौनक मनुश्री गोयल शामिल रही । इसमें फोर्टी वुमन विंग की महिला उद्यमियों ने उम्मीद जताई कि आज पेश होने वाले आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महिला उद्यमियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। 

फोर्टी वुमन विंग को उम्मीद है केंद्रीय बजट में महिला उद्यमियों के लिए  रिटायर्ड फंड और इंटरनेशनल लेवल की यूनिवर्सिटी की घोषणा कर सकती है। फर्नीचर मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा देने के लिए रॉ मैटेरियल पर इंपोर्ट ड्यूटी कम की जानी चाहिए।  महिलाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएं। देश में ऑफ लाइन बिजनेस के संरक्षण के लिए ई- कॉमर्स  नीति की घोषणा होनी चाहिए। आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं को समान अवसर मिलना चाहिए। देश में जीवन बीमा को भी अनिवार्य किया जाना चाहिए। देश में कला और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए विशेष घोषणा इस बजट में हो सकती है। रियल एस्‍टेट सेक्‍टर के प्रोत्साहन के लिए होम लोन पर ब्याज दर कम की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular