जयपुर, 31 जनवरी | जयपुर की बिग बॉयज की क्रिकेट टीम आगामी 6 फरवरी से 18 फरवरी तक छतीसगढ़ रायपुर में होने वाली लीजेंड लीग में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तहर से तैयार है | टीम बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ आक्रामक रणनीति से इस ख़िताब को जीतने के मजबूत इरादे से मैदान में उतारेगी |
टीम के फाउंडर नवनीत सोगानी ने बताया कि टीम की कमान श्रीलंका के पूर्व खिलाडी तिलकरत्ने दिलशान के हाथ में होगी | उन्होंने ने कहा कि यह लीग उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा, रोचक मुकाबले से भरपूर होगी, जहा सारी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी | वही बिग बॉयज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी, घातक गेंदबाजी, दमदार फील्डिंग के साथ क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त मनोंरजन देने का वादा करती है |
टीम के को फाउंडर संदीप टांक ने बताया कि इस लीग में 7 टीमें भाग ले रही है जिनमे दिल्ली रॉयल्स, छत्तीसगढ़ वारियर्स, दुबई जिअंट्स, गुजरात सम्पआर्मी, हरियाणा ग्लैडिएटर्स साथ राजस्थान से दो टीमें
एक राजस्थान किंग्स दूसरी हमारी टीम बिग बॉयज है | उन्होंने बताया कि पिछली लीग को करीबन 100 मिलियन दर्शको का साथ मिला था | हम इस प्रतिष्ठित लीग का हिस्सा बनाने को लेकर बेहद उत्साहित है |
लीग के मैच दर्शको का जबरदस्त समर्थन मिलेगा, स्टेडियम में हज़ारो प्रशंसकों के साथ साथ ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक प्रतियोगिता का आंनद उठा सकेंगे | बिग बॉयज टीम अपने सभी प्रशंसकों को आमंत्रित करती है कि वह हमें सपोर्ट करे | बिग बॉयज टीम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है साथ ही इतिहास रचने को तैयार है | बिग बॉयज टीम में क्रिस गेल, मैट प्रायर, तमीम इक़बाल, ईशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गाँधी, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शेल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुल रज़्ज़ाक शान्नोन गेब्रियल, नेली ब्रूम, करणवीर सिंह, रोबिन बिस्ट, शर्मा कपिल राणा,विनोद चावरिया है |