Saturday, December 6, 2025
HomeखेलAnju Nasrullah Love Story: अंजू के पड़ोसियों का फूटा गुस्सा, कह दी...

Anju Nasrullah Love Story: अंजू के पड़ोसियों का फूटा गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

पीयूष पाठक/अलवर. पाकिस्तान पहुंची भिवाड़ी की अंजू लोगों के साथ अब अपने परिवार के लिए भी विलेन बन चुकी है. कुछ समय पहले तक जो बच्चे अंजू को मां कहकर बुलाते थे, वे अब अंजू का चेहरा भी नहीं देखना चाहते. पति अरविंद भी उसे अपनाने को तैयार नहीं है. अंजू के पिता पहले ही उसे मेंटली डिस्टर्ब बता चुके हैं. अंजू का पति एवं बच्चे अब किसी अनजान जगह पर रहने चले गए हैं. पति अरविंद ने मीडिया को बताया है कि यदि अंजू वापस भारत लौटती है तो वे उसे नहीं अपनाएंगे. वहीं, गुस्साए पड़ोसियों का कहना है कि उसे लौटने की जरूरत नहीं.

अंजू के पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपनाने और निकाह पढ़न की खबरों के बाद लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि अंजू के जारी वीडियो में उसके जल्द भारत लौटने और पाकिस्तान युवक से निकाह एवं धर्म परिवर्तन की सच्चाई क्या है. लोगों में अंजू के धर्म परिवर्तन की खबरों को लेकर आक्रोश है, कुछ संगठन इस आक्रोश के चलते भिवाड़ी में विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं. विरोध प्रदर्शन करने वाले संगठनों के लोगों का कहना है कि ऐसी महिलाओं का भारत लौटने की जरूरत नहीं.

सोसायटी के लोगों में भी गुस्सा
अंजू भिवाड़ी में जिस एलीगेंट सोसायटी में रहती थी. वहां के लोगों में अंजू के पाकिस्तान जाने को लेकर गुस्सा है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि अंजू के प्रति लोगों में गुस्सा इस बात को लेकर है कि वह अपने परिवार को बिना बताए और बच्चों को अकेला छोड़कर पाकिस्तान चली गई. लोगों का कहना है कि यदि अंजू वापस भारत लौटती है, तो उसे सोसायटी में नहीं रहने दिया जाएगा.

.

Tags: Alwar News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 17:37 IST

Source

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular