जयपुर, 20 दिसंबर। अजमेर रोड पर गैस टैंकर में आग से हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने तुरंत SMS अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों को बेहतर एवं त्वरित उपचार के दिए निर्देश दिए | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के प्रति जताई संवेदना | उन्होंने ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना अत्यंत पीड़ादायक है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके दुख को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है | मुख्यमंत्री यहाँ से घटना स्थल पर पहुंच कर वहा स्थिति का जायजा लेकर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो |
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती हो रहे घायलों के त्वरित उपचार के लिए सभी माकूल इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर अस्पताल में नवनिर्मित अत्याधुनिक वार्ड को घायलों के उपचार के लिए डेडिकेट कर दिया है। साथ ही, कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। आग में झुलसने से अति गंभीर व्यक्तियों की पहचान एवं परिजनों की सहायता के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से भी एक टीम नियोजित की गई है, जो आधार नंबर, थंब इंप्रेशन एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर सहायता उपलब्ध करवा रही है।
इससे पहले चिकित्सा मंत्री हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल एस एम एस अस्पताल पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को बेहतर से बेहतर एवं त्वरित उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों का जीवन बचाने के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दुखद घड़ी में दिवंगत आत्माओं को शांति, शोक संतप्त परिवारों को संबल और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
