Saturday, December 6, 2025
Homeखेलआई फ्लू के बाद जोधपुर पर मंडराया डेंगू और मलेरिया का संकट

आई फ्लू के बाद जोधपुर पर मंडराया डेंगू और मलेरिया का संकट

पुनीत माथुर/जोधपुर. जोधपुर में बाढ़, आई फ्लू के बाद अब मलेरिया और डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. 2 महीने में औसत से ज्यादा बारिश होने के कारण और निचले इलाकों में लगातार जलजमाव के कारण अब मच्छर पनपने लगे है. मच्छरों के काटने से होने वाली बीमानरियों के चलते अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या का इजाफा लगातार देखा जा रहा है. हालांकि एक अच्छी बात है कि हालात ज्यादा बिगड़े उससे पहले प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गया है.

शहर में मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम उत्तर की ओर से शुरू किया गया फॉगिंग अभियान तेज कर दिया गया है और निगम के 10 वार्डो में फॉगिंग स्प्रे और एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है .निगम महापौर कुंती देवड़ा ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान संभावित मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए नगर निगम उत्तर की ओर से वार्डो में फॉगिंग अभियान शुरू किया गया है.निगम शहर के जल भराव वाले वार्डो में प्रतिदिन फॉगिंग करवा रहा है.

नगर निगम की टीमें वार्डों में पहुंचकर फॉगिंग के साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है . लोगों को समझाया जा रहा है कि घर में जहां पानी इकट्ठा हो रहा है उसे हटाए ताकि डेंगू और मलेरिया का प्रभाव कम किया जा सके.

.

FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 20:46 IST

Source

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular