Saturday, December 6, 2025
Homeखेलपाकिस्तान से आया अंजू का नया मैसेज, पिता से बोली- आप मुझे...

पाकिस्तान से आया अंजू का नया मैसेज, पिता से बोली- आप मुझे कभी…

ग्वालियर. अंजू (Anju Nasrullah Love Story) के पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ इस्लाम धर्म अपनाने की खबरों के बाद पिता गया प्रसाद थामस ने अपनी बेटी से बात की. बुधवार शाम को गया प्रसाद ने करीब 15 मिनट तक WhatsApp कॉल के जरिए अंजू बात की. पिता ने अंजू को भारत छोड़ पाकिस्तान जाने पर फ़टकार लगाई और आखिर में कहा कि अब तुम हमारे लिए मर चुकी हो. तो वहीं गुरुवार सुबह बेटी अंजू ने भी मैसेज भेज कर पिता को कह दिया कि मैं आपके लिए मर चुकी हूं तो आप मुझे कभी फोन मत लगाना. अंजू के पाकिस्तान जाने का मामला सामने आने के बाद गया प्रसाद का परिवार सदमे में है.

21 जुलाई को पाकिस्तान जाने के बाद बुधवार शाम को पिता गया प्रसाद की पहली बार अंजू से बात हुई. गया प्रसाद ने बेटी अंजू को पाकिस्तान जाकर नाम, धर्म और पति बदलने की खबरों को लेकर जमकर फटकार लगाई. करीब 15 मिनट तक हुई वीडियो कॉल के दौरान गया प्रसाद ने अंजू को उसके भारत छोड़ने के बाद के हालातों के बारे में बताया.

पाकिस्तान जाने के बाद अंजू की पिता से पहली बातचीत

गया प्रसाद ने अंजू को बताया कि उसके बेटा-बेटी किस तरह से उसके लिए बिलख रहे हैं, तो वहीं परिवार सदमे के दौर से गुजर रहा है. लोग सवाल पूछ रहे हैं. उनके पास कोई जवाब नहीं है. आखिर में पिता गया प्रसाद ने अंजू से कहा कि अब तुम हमारे लिए मर चुकी हो. अब भारत वापस मत आना. गया प्रसाद ने बुधवार शाम को 5 बजे अंजू से बातचीत के दौरान उसे जमकर फटकार लगाई थी. गुरुवार सुबह करीब 11:45 पर अंजू ने पिता गया प्रसाद के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज किया.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान गई अंजू के ‘7’ झूठ, पति से लेकर कंपनी तक को सुनाई कई कहानी, जानें Visa एप्लीकेशन में क्या लिखा

अंजू की तरफ से व्हाट्सएप पर 3 लाइन का मैसेज आया. अंजू ने अपने पिता गया प्रसाद को लिखा कि मैं आपके लिए मर चुकी हूं तो अब मुझसे बात मत करना. गुरुवार को अंजू का व्हाट्सएप मैसेज आने के बाद पिता गया प्रसाद ने आशंका जताई है कि अंजू का ब्रेनवाश किया गया है. गया प्रसाद को आशंका है कि वीडियो कॉल के दौरान भी जिस तरह से अंजू से बात कर रही थी, उससे लग रहा था कि वह दबाव में है. नसरुल्लाह के साथ कुछ और लोग अंजू के आसपास मौजूद थे.

.

Tags: Gwalior news, Mp news, Seema Haider

FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 18:31 IST

Source

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular