Saturday, December 6, 2025
Homeधार्मिकगोविन्द देव जी मंदिर में हुआ रक्तदान शिविर

गोविन्द देव जी मंदिर में हुआ रक्तदान शिविर



जयपुर, 9 दिसम्बर | श्री राधा गोविन्द चाकर की और से जयपुर के आराध्य देव मंदिर गोविन्द देव में आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ | शिविर के लिए पुरे मंदिर को परिसर को सजाया गया | इस दौरान भक्तो का उत्साह देखते ही बन रहा था | मंदिर प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि इस शिविर में 614 यूनिट रक्त एकत्र हुआ | मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने आरंम्भ में ठाकुर शिर राधा गोविन्द देव जी के चित्रपट का पूजन किया | यह रक्तदान शिविर सवाई मान सिंह हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के चिकित्स्कों के देखरेख में स्वास्थ्य कर्मियों ने सराहनीय सेवाएं दी | इस दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया | रक्तदाताओ को महंत गोस्वामी की ओर से गोविन्द देव जी की छवि, दुपटा, प्रसाद, और प्रशस्ति दिया गया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular