Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानविधायक शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिखाई ‘द साबरमती रिपोर्ट’

विधायक शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिखाई ‘द साबरमती रिपोर्ट’



कोटा, 29 नवम्बर। गुजरात के गोधरा में कारसेवकों की बोगी में आग लगने की घटना पर बनी फिल्म लगातार सुर्खियां बटोर रही है। विधायक संदीप शर्मा ने भी शुक्रवार को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ यह फिल्म देखी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों द्वारा फिल्म का समर्थन करने के बाद से ही यह फिल्म लोगों की जुबान पर है।

फिल्म देखने के बाद विधायक शर्मा ने कहा कि गोधरा में जो जघन्य नरसंहार हुआ उसकी सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से आम जनता के सामने आ गई है, वरना बरसों से लोगों की आंखों में झूठी कहानियों की धूल झौंकी जा रही थी। उन्होंने इस फिल्म को टेक्स फ्री करने वाले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि फिल्मकार का दायित्व कि ऐसे विषयों पर पूरी ईमानदारी से फिल्म बनाये ताकि वास्तविक तथ्यों से जनता अवगत हो सके और सरकारों को भी ऐसी फिल्मों को टैक्स मुक्त करके प्रोत्साहित करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular