कोटा, 29 नवम्बर। विधायक संदीप शर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बदहाल पार्क की स्थिति को देखा। अवलोकन के दौरान कई पार्को में ओपन जिम खराब व टूटे पडे है । कई पार्क बिना रख रखाव के अभाव में उजाड पडे है। नगर विकास न्यास व निगम द्वारा इन ऑपन जिम के उपकरणों को तो लगाया गया परन्तु देखरेख व मेंटेनेंस न होने कारण ये ऑपन जिम की मशीनें खराब हो गई जिससें स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होने कोटा विकास प्राधिकरण और निगम के अधिकारियों का ए.आर.सी. के माध्यम से तथा जिम अभी गारंटी की समयावधि(डी.एल.पी.) मे है उन्हें आवेदक के द्वारा तुरंत सही कराने के निर्देश दिये।
विधायक ने कहा कि वे निरंतर क्षेत्र के पार्कों के विकास व स्मार्ट पार्क बनाने के लिए प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी पार्कों में ओपन जिम, बच्चों के लिये झूले, घने वृक्ष, अच्छी साफ सफाई, बैठने के लिये बैच, व योग शेड आदि का निर्माण कराया जाएगा जिससें स्मार्ट पार्क बनेगा। इस और सदैव प्रयासरत् है। इसके साथ साथ सड़क के दोनों ओर सघन वृक्षारोपण करवाया जाये ताकि लोगों को स्वच्छ वायु के लिए ऑक्सीजोन नहीं जाना पड़े बल्कि हर मोहल्ले का अपना खुद का ऑक्सीजोन हो जो 24 घण्टे प्राणवायु प्रदान करता रहे।
विधायक शर्मा एक दर्जन से अधिक पार्कों का निरीक्षण किया जहां उन्होंने देखा कि कई पार्कों की चारदिवारी टूट चुकी थी, कहीं झूले टूटे हुए पड़े थे, कहीं रेलिंग नहीं थी, कहीं जानवर घूम रहे थे तो कहीं पेड़ों का नामोनिशान ही नहीं था। इस पर उन्होंने प्राधिकरण व नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी पार्कों की सर्वे करवाकर उनके करवाये जाने वाले कामों की सूची तैयार की जाये तथा अतिशीघ्र इनके विकास का काम प्रारम्भ करवाया जाये। उन्होंने कहा कि भले ही पूर्ववर्ती सरकार ने विकास के नाम पर हजारों करोड़ रूपये पानी की बहा दिये लेकिन आम जनता को आधारभूत सुविधायें उपलब्ध नहीं करवा पाई, तब मैंने जनता की मांग के अनुसार विधायक कोष से राशि जारी कर योग भवन, योगा शेड़, ऑपन जिम आदि का निर्माण करवाया जिससे लोगों को राहत मिली। अब हमारा ध्येय है कि जनसुविधाओं का प्राथमिकता पर विकास करवाया जाये और इसमें भी पार्कों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जायेगा।
आधुनिक जीवन शैली में स्वयं को स्वस्थ रखना एक बड़ी चुनौती है, ऐसे में हमने यहां योग भवन व ओपन जिम, पार्क में बैच लगाने का जो अभियान शुरू किया है उससे शहर के पार्क आरोग्य के केन्द्र बन जायेंगे, जहां योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करेगा वहीं जिम में कसरत शरीर को सुदृढ़ और बलिष्ठ बनायेगी इसलिए लोग सभी नियमित रूप से पार्क आयें और इन साधनों का उपयोग करें। निरीक्षण के दौरान कोटा विकास प्राधिकरण के नवीन सिंहल, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता महेश गोयल, अधिशाषी अभियंता ए.क्यू कुरैशी , भाजपा नेता हेमराज सिह, ओम मालव, राजेन्द्र खंडेलवाल, वार्ड पार्ष लक्ष्मी मेहरा, व्यापार संघ के अध्यक्ष दीनु बंजारा, संदीप नामा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
