जयपुर, 30 नवम्बर। मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में आमजन को कतारों से मुक्ति दिलाते हुए सुगमतापूर्वक उपचार उपलब्ध करवाने के लिए जल्द ही क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत पायलट मोड पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जयपुर के राजकीय हरिबक्श कांवटिया अस्पताल एवं आयूएचएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय रुक्मणी देवी—बेनी प्रसाद जयपुरिया अस्पताल से की जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने यह जानकारी शनिवार को कांवटिया एवं जयपुरिया अस्पताल में अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान दी। प्रदेश में चिकित्सा तंत्र को चरणबद्ध रूप से ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत कांवटिया एवं जयपुरिया अस्पताल में सबसे पहले क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाना प्रस्तावित है। यहां सफलतापूर्वक यह सिस्टम क्रियान्वित होने के बाद प्रदेश के अन्य चिकित्सालयों में भी इसे लागू किया जाएगा। इससे आमजन को चिकित्सक से उपचार एवं जांच आदि के लिए लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और उनके कीमती समय की बचत होने के साथ ही इलाज के लिए इंतजार भी कम होगा।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार जयपुरिया एवं कांवटिया अस्पताल में आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खान पान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द फूड कोर्ट शुरू किए जाएंगे। इसके लिए दोनों अस्पतालों में स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव प्रात: करीब 11 बजे अचानक कांवटिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां अस्पताल प्रबंधन के साथ क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने पर विस्तार से चर्चा की और इसे जल्द लागू करने के लिए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वहां चिकित्सा सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल की आपातकालीन इकाई, वार्ड, ओपीडी आदि स्थानों पर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का ड्यूटी चार्ट आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में विभिन्न स्थानों पर कबाड़ एवं अनुपयोगी सामान जमा देख नाराजगाी व्यक्त की और इनका तत्काल समुचित प्रक्रिया अपनाते हुए निस्तारण एवं नीलामी करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जयपुरिया अस्पताल में भी क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के संबंध में अस्पताल प्रबंधन से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में आपातकालीन इकाई, वार्ड, ओपीडी, दवा काउंटर सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।जयपुरिया में विकसित की गई सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य अस्पतालों में भी ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
