जयपुर, 9 नवम्बर । कानोता थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के लिए काम करने वाले हरियाणा और भरतपुर के रहने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश अवैध कब्जा करने से लेकर लोगों के साथ मारपीट करने की वारदात करते हैं। वहीं प्रॉपर्टी डीलर नरेश अग्रवाल के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।
थानाधिकारी उदयसिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के लिए काम करने वाले प्रशांत सिहं (27) निवासी बोदकला जिला चरखी दादरी हरियाणा हाल कानोता जयपुर,अजय कुमार (27) निवासी पटोदी जिला गुरुग्राम हरियाणा हाल निवासी कानोता जयपुर ,मनोज (27) निवासी मंडावर जिला खैरथल तिजारा हाल कानोता जयपुर,योगराज (22) निवासी मांडण जिला बहरोड़ हाल कानोता जयपुर,सुनिल (28) निवासी मांडण जिला बहरोड हाल प्रताप नगर जयपुर ,तरुण सिंह (26) भुसावर जिला भरतपुर और अंकित (24) निवासी भिवाडी जिला भिवाडी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि यह सभी लड़के प्रॉपर्टी डीलर नरेश अग्रवाल के लिए काम करते हैं। वह इन्हें 25 हजार रुपए भाड़े पर रखता है। इन बदमाशों ने नरेश अग्रवाल के कहने पर सात नवम्बर को गांव मोहनपुरा इलाका थाना बस्सी जयपुर में महिलाओं व बच्चों के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की थी। इनकी संख्या करीब 50 के आसपास है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नरेश अग्रवाल के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपी पूर्व में हरियाणा में पहलवानी करते थे।
