जयपुर, 9 नवम्बर । मालवीय नगर में चोर एक ट्यूबवेल से पानी की मोटर, पाइप व केबिल चोरी कर ले गए। ऐसे में मालवीय नगर और उसके आस-पास की कॉलोनियों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इस मामले में पीएचईडी की जेईएन महिमा गुप्ता ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीएचईडी की जेईएन महिमा गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि पॉम कोर्ट कॉलोनी में स्थित एक ट्यूबवेल से चोर पानी की मोटर, जीआई पाइप और केबल ले गए। सुबह पानी की सप्लाई के लिए जब स्टाप पहुंचा तो उसे इस घटना का पता चला। पानी की मोटर चोरी होने से पॉम कोर्ट कॉलोनी के साथ अन्य कॉलोनियों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह घटना 8 नवम्बर की रात की है।
