जयपुर, 9 नवम्बर। हरमाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया। पर्स में नकदी , मोबाइल व अन्य सामान रखा था। पुलिस के अनुसार नांगल सिरस निवासी सुशीला जाट ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रही थी। सूर्य वाटिका के पास पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया। पर्स में 7000, मोबाइल, चांदी की अंगूठी, एटीएम और दस्तावेज रखे हुए थे। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना 8 नवम्बर की दोपहर की है।
