कोटा, 10 अक्टूबर | बूंदी जिले के तलवास में संचालित गुरूकुल आवासीय विधालय में अग्निकाण्ड के बाद दो छात्रों की मृत्यु एवं एक के गम्भीर घायल होने की दुर्घटना की गहन जांच के लिए विधायक संदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर पीड़ित परिजनों को सहायता प्रदान करने की मांग की है। ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी, बृजराज गौतम, धर्मेन्द्र दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधायक संदीप शर्मा ने मिलकर उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि इस आवासीय विधालय में 14 बच्चे रहकर अध्ययन करते थे तथा 2 अक्टूबर रात्रि को आग लगने के कारण विधालय में अफरातफरी मच गई और झुलसने के कारण बूंदी के चौहट्टा निवासी रितेश शर्मा एवं कोटा के मोईकलां निवासी शिवशंकर शर्मा की मृत्यु हो गई वहीं बम्बोरी निवासी अभिजीत शर्मा गम्भीर घायल है।
12 से 14 वर्ष के इन मेधावी बालकों की आकस्मिक मृत्यु से इनके परिजनों को गहरा आघात लगा है | इस दुर्घटना की भी गहन जांच होनी चाहिए जो स्थानीय देई थाने में सम्भव नहीं है। विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मृतक बालकों के परिजनों को 1-1 करोड़ एवं घायल के परिजनों को 50 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग एवं संविदा नौकरी दी जाये वहीं दुर्घटना के पूरे खुलासे के लिए उच्च स्तरीय एजेंसी से इसकी जांच करवाई जाये।
