जयपुर, 8 अक्टूबर | नवरात्र में देवी की उपासना की जाती है | पुरे देश से लाखो लोग जम्मू माता वैष्णो देवी के दर्शन के जाते है | कई लोग ऐसे भी जो वह जा कर दर्शन कर पाते है | उन्ही के लिए जयपुर के राजापार्क के सूरज मैदान में तीन दिन का साक्षात वैष्णो देवी दरबार लगाया गया है | जिसमे दूसरे दिन भी दर्शन के भक्तो का ताता लगा रहा | सयोजक चंद्र प्रकाश राणा, अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि जब लोग माता के दर्शन के प्रवेश करते तो सबसे पहले कटरा रेलवे स्टेशन दखने को मिलेगा आगे बाणगंगा, चरण पादुका, अर्धकुंवारी गुफा, हाथी मत्था, सांझी छत होते हुए माता वैष्णो देवी के गुफा में दर्शन करने बाद भैरव मन्दिर के दर्शन कर यात्रा पूरी करेगा ।
कार्यक्रम के सह संयोजक सुशील धोकरिया ने बताया सभी माता रानी के भक्तों का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है साथ ही एवं सभी भक्तों को माता की चुनरी भी पहनाई जा रही है | वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमराज कुलवाल ने बताया कि भारी भीड़ के चलते दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए दर्शनों की अलग से व्यवस्था की गयी है जिससे यहाँ आने वाले किसी भक्त को कोई परशानी नहीं हो सके ।
वही व्यवस्था संभाल रहे शशिकांत खंडेलवाल ने बताया कि भक्त जनों के लिए पीने के लिए शुद्ध जल एवं पंचमेवा प्रसादी की व्यवस्था भी समिति ने की है। धर्म यात्रा महासंघ के लगभग 400 स्वयंसेवा के इस संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालें हुए है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरक्षा समिति बनाई गई है जो घाटी पहाड़ी मार्ग की समय-समय पर सुरक्षा जांच कर रही है | कार्यक्रम के संरक्षक सुरेश अग्रवाल चंदवाजी वाले व सहसंयोजक सुशील धौकरिया कोषाध्यक्ष मनोज कुलवाल नायला वाले है | साथ ही स्वागत की जिम्मेदारी अध्यक्ष मोहित गर्ग वासुदेव अग्रवाल राजेंद्र खंडेलवाल लवाण वाले वैभव अग्रवाल और मनीष झालानी ने संभाल रखी है ।
वही ब्यास पीठ संभाल रहे गायत्री मंदिर के पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र का बड़ा महत्त्व है | इन नो दिनों में माता की उपासना की जाती है जिससे उनकी मनोकामना पूरी हो सके | वही जो वैष्णोदेवी जा दर्शन नहीं कर पा रहे है तो वह यहाँ माता के साक्षात दरबार के दर्शन कर आनंद प्राप्त कर सकते है |
