Saturday, December 6, 2025
Homeक्राइमजयपुर पुलिस कर रही है आमजन एवं महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक

जयपुर पुलिस कर रही है आमजन एवं महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक


जयपुर, 8 अक्टूबर । महिलाओं- बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी आदि की घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान ऑपरेशन गरिमा के विषय में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच के निर्देशन में उक्त अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए आयुक्तालय जयपुर में महिला सुरक्षा जन-जागरूकता के लिये निर्भया स्क्वॉड द्वारा अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं से सम्बन्धित पोस्टर, फ्लैक्स बैनर आदि के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया ।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच ने बताया कि इस अभियान के तहत निर्भया स्क्वॉड द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी, मोहल्ला इत्यादि में जाकर व बस स्टैण्ड, परिवहन संसाधन जैसे- लॉ फ्लोर बस, सिटी बस, मिनी बस, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट संसाधनों में यात्रा यात्रा कर महिलाओं,बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति व कानूनों के बारे में जानकारी देकर लगभग 8 हजार 200 महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। इसके साथ प्रोग्राम का सुपरविजन कर रही पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में अभियान के तहत निर्भया स्क्वॉड की मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेज (मणिपाल यूनिवर्सिटी) में जाकर 10 हजार 907 मेडिकल छात्र,छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण व हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular