Saturday, December 6, 2025
Homeक्राइमफायरिंग की घटना का पर्दाफाश लूट आरोप लगाने वाला ही आरोपियों का...

फायरिंग की घटना का पर्दाफाश लूट आरोप लगाने वाला ही आरोपियों का सहयोगी  निकला 


जयपुर 4 अक्टूबर | पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित बुडानिया पचिशम  ने बताया कि दिनांक 03.10.2024 को राहुल मीणा पुत्र श्री बाबू लाल मीणा निवासी प्लॉट नं. 01 सरस्वती नगरवैध जी का चौराहा निवारू रोड जयपुर द्वारा एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 02.10.2024 को शाम के समय करीब 7.30 – 8.00 बजे के आस पास मै अपने दोस्त अभय सिंह ऑफिस पर गया था उसका ऑफिस नांगल जैसा बोहरा में गाेठ जेम रेस्टोरेंट के पास है | उसके ऑफिस पर मै मेरा दोस्त अभय सिंह, प्रीतम सिंह, खुशवन्त सिह, देवेंद्र सिंह भाटी, राहुल सिंह, अजय सिंह, प्रतीक सिह राठौड उर्फ मोनू बन्ना व लक्की सिंह आदि बैठे थे । समय करीब साढ़े आठ पी.एम. के आसपास तीन लडके एक स्कूटी पर आये तथा अभय सिंह की बोलेरो गाडी के कांच तौडने लगे  जिस पर हम सभी अन्य लोग उठकर उधर गये तो  उन लडको के पास हथियार( पिस्टल) थी तथा उन्होने हवाई फायर किये। जिनमें से एक गोली मेरे दोस्त प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ माेनू  बन्ना के पेट में लगी। उक्त तीनों लडको  में से एक जयसिंह पीडवा तथा दो अन्य उसकी गैंग के सदस्य थे जिस पर अनुसंधान  आशीष कुमार उ.नि. ने जांच  प्रारम्भ की  ।

घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने  सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त झोटवाडा थानाधिकारी करधनी हरीश चन्द्र सोलंकी, सी.एस.टी. प्रभारी राजेश सिह ,  गणेश राम सैनी पु.नि के नेतृत्व में थाना करधनी व सी.एस.टी. व डी.एस.टी एवं सर्किल स्पेशल की टीम का गठन किया | टीम ने घटनास्थल पर एफ.एस.एल. मोबाइल यूनिट बुलायी जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व घटनास्थल पर मिले आर्टीकल्स व फायर किया गया खाली कारतूस एवं क्षतिग्रस्त बोलेरो कार को  बरामद किया गया।  घटना में घायल मजरूब प्रतीक सिंह राठौड उर्फ मोनू बन्ना का इलाज मरूधर अस्पताल खातीपुरा वैशाली नगर में इलाज जारी है ।

परिवादी की निशानदेही से घटनास्थल निरीक्षण कर नक्शा मौका कार्यवाही की जाकर मौके से खाली कारतूस बरामद किया गया। अनुसंधान के दौरान परिवादी द्वारा दी गई रिपोर्ट व बताई गयी बातो पर शक  संदेह होने पर परिवादी से गहनता व सख्ती से पूछताछ की गई तो  सामने आया कि प्रकरण की घटना से पूर्व परिवादी राहुल मीणा द्वारा आरोपीगण  जय सिंह पिडवा,  दीपू चौराडी, उदय सिंह उर्फ प्रिंस के .साथ मिलकर रेंटल कार को  नही देने पर अभय सिंह व उसके साथियों  को डराने धमकाने, गाड़ियों  में तोडफोड करने और हवाई फायरिग करके दहशत पैदा करने की योजना  बनायी। परिवादी ने पूर्व योजना के तहत आरोपीगण को स्वयं की मोटर साइकिल लाकर दी। घटना से पूर्व में परिवादी स्वयं आरोपी गण के पीछे पीछे किसी दूसरे की बाइक लेकर घटनास्थल पर आया तथा फायरिंग होने के बाद मौके  पर एकत्रित भीड़ में शामिल हो गया तथा मजरूब के साथ अम्बे हॉस्पिटल व मरुधर हॉस्पिटल में भर्ती कराने तक साथ रहा तथा रात में थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपीगण ने उसकी मोटर साइकिल छीन ली। इस प्रकार परिवादी ने मोटर साईकिल छीनने की झूठी कहानी बनाकर संशय पैदा कर दिया। प्रकरण हाजा के अन्य आरोपियों की तलाश के भरसक प्रयास जारी है । प्रकरण में अनुसंधान जारी है । प्रकरण की घटना मे जय सिंह पिडवा का पूर्व केसवार सुरेश फगाेडियो उर्फ चिमनू  काे तलब कर अनुसंधान किया गया तो उसके मोबाइल में कई तरह के वीडियो मिले जो  वाहनों  के द्वारा स्टंट करने, लड़कियों एवं महिलाओं का पीछा कर उनका वीडियो  बनाने और  लोगों  में दहशत पैदा करने जैसे हिंसक विडियो थे , जिस पर विडियो के आधार पर सुरेश फगाेडिया उर्फ चिमनू  के खिलाफ प्रकरण संख्या 1065/2024 धारा 354सी, 354डी, 506 भादसदिनांक  04.10.2024 दर्ज कर आरोपी सुरेश   फगाेडियो उर्फ चिमनू को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है । दूसरे  प्रकरण में  राहुल मीणा पुत्र श्री बाबू लाल मीणा निवासी प्लॉट नं. 01 सरस्वती नगर बैध जी का चौराहा निवारू रोड जयपुर  गिरफ्तार किया गया । इस  टीम में  हरीश चन्द्र सोलकी थानाधिकारी करधनी मय टीम, राजेश  सिंह पुनि प्रभारी सीएसटी आयुक्तालय जयपुर मय टीम, श्री गणेश सैनी, प्रभारी डीएसटी वेस्ट, जयपुर मय टीम, भरत लाल मीना प्रभारी डीएसबी कार्यालय जयपुर पचिश्म ,  जिला पश्चिम के समस्त पुलिस थाना की स्पेशल टीम,  तकनीकी शाखा टीम कार्यालय, जयपुर पश्चिम शामिल रहे | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular