जयपुर, 3 अक्टूबर । अग्रवाल समाज ने देशभर में महाराजा अग्रसेन महाराजा की 5148 वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई, इस अवसर पर टोंक रोड़ अग्रवाल समाज ने भी अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया और महाराजा अग्रसेन मंच के तत्वाधान में प्रातः 6 बजे से भव्य शोभायात्रा का आयोजन प्रारंभ कर महाराजा अग्रसेन को गाजों, बाजों, साजों और जयकारों के साथ नगर यात्रा करवाई गई। अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल और महाराजा अग्रसेन मंच अध्यक्ष अभिषेक बंसल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन मंच और टोंक रोड़ अग्रवाल समाज के निर्देशन में शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा का शुभारंभ टेलीफोन कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से विधायक कालीचरण सर्राफ, समिति अध्यक्ष आरडी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके सिंघल, मुकेश गुप्ता समिति अन्य अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन की महामंगल आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया | यात्रा आदर्श बाजार, शर्मा स्टोर, गली नंबर 17, वेलकम मॉडल स्कूल, विजय टेंट हाउस, अहिंसा पार्क, बरकत नगर, महेश नगर रेलवे फाटक, पुष्पांजलि कॉलोनी होते हुए महेश नगर स्थित अग्रसेन भवन पर जाकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह – जगह ना केवल पुष्प वर्षा की बल्कि अग्र भजनों पर नाचते – गाते हुए जयकारों के साथ चल रहे थे और जहां – जहां से यात्रा गुजरती गई वहां – वहां का पूरा माहौल महाराजा अग्रसेन के वातावरण में परिवर्तित होता गया। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण केंद्र विशाल रथ पर विराजमान महाराजा अग्रसेन और रथ के साथ चल रहे 18 घोड़े और साही लवाजमा रहा | यात्रा में विधायक कालीचरण सर्राफ, समाजसेवी मुरारीलाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष दुर्गालाल गुप्ता, सीए मनोज गुप्ता, के.लवेश गोयल, डॉ एच एल गुप्ता (एचओडी, महात्मा गांधी हॉस्पिटल), विनोद मित्तल, सीए गजानंद गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, अभिषेक जैन बिट्टू, संदीप जैन के साथ अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। प्रचार मंत्री ने बताया की गुरुवार को शोभायात्रा के पश्चात प्रातः 11 बजे से त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक केंद्र पर टोंक रोड़ श्री अग्रवाल समाज सेवा समिति का मुख्य आयोजन संपन्न हुआ जिसमे हज़ारो लोगो ने भाग लिया | समाज समिति द्वारा मेधावी छात्रों सहित 75 वर्ष से अधिक उम्र वालो का सम्मान किया |
