जयपुर, 28 सितम्बर । रक्तदान परिसंघ एवं स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न स्कूलों में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु नई पीढ़ी में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित पोस्टर कंपटीशन प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी वर्ल्ड ट्रेड पार्क में शुरू हुई। दो दिवसीय यह प्रदर्शनी आम जन के लिए सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी को लेकर आमजन के अलावा युवाओं, विशेषकर स्टूडेंट में विशेष क्रेज देखा जा रहा है।
स्वास्थ्य कल्याण समूह के अध्यक्ष डॉ. एस एस अग्रवाल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस पोस्टर कंपटीशन में चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को क्रमशः 51 हजार, 21 हजार और 11 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा 5100 रुपये के 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। आयोजन अध्यक्ष सुनील मित्तल, संजय खवाड़ को आयोजन सचिव, अजय गुप्ता संयोजक एवं शुभम अग्रवाल समन्वयक ने बताया कि प्रदर्शनी में जयपुर के 50 स्कूलों के विद्यार्थियों की 6437 प्रविष्टि शामिल की गई हैं। पुरस्कार हेतु अनूप भरतरिया चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क की अध्यक्षता में ज्यूरी समिति का गठन किया गया है, ब्रांड बैलेंस की संस्थापक एवं डिजाइनर आंचल गुप्ता एवं पिच्चिका की संस्थापक एवं आर्टिस्ट उर्वशी सेठी को ज्यूरी समिति का सदस्य नामित किया गया है । यह समिति विजेताओं का चयन करेगी। प्रतियोगिता के चयनित स्कूलों और स्टूडेंट को 1 अक्टूबर 2024 को नारायण सिंह तिराहा स्थित इंद्रलोक सभागार में 5 बजे आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
