जयपुर, 28 सितम्बर | कांवटिया हॉस्पिटल में दंत चिकित्सक एक्स रे( ओपीजी ) की सुविधा नहीं होने का फायदा उठाते हुए मरीजों टरका रहे है | आपको बता दे कि कांवटिया हॉस्पिटल शास्त्री नगर में दंत चिकित्सक जब मरीज को दे कर इलाज के एक्स रे करवाने के लिए पर्ची थमा देते है जब मरीज पास के सरकारी दंत हॉस्पिटल में एक्स रे एक्स रे( ओपीजी ) करवा कर उसकी फोटो फ़ोन में लाकर डॉक्टर को दिखते है वह इस एक्स रे फोटो से इलाज करने मना कर देते है | ऐसे में मरीज के पास पैसे दे कर एक्स रे( ओपीजी ) करवाने के अलावा कोई चारा नहीं रहता है | ऐसे में एक सवाल उठता है कि जब पास के दूसरे सरकारी हॉस्पिटल में वर्षो से एक्स रे( ओपीजी ) की फोटो में माध्यम से इलाज हो सकता है तो कांवटिया हॉस्पिटल के दंत चिकित्सको मरीज का इलाज करने क्या दिक्क्त हो रही है यह बात समाज से परे है |
जब इस बारे में कांवटिया हॉस्पिटल के दन्त विभाग के डॉ सुमित माथुर से जानकारी जुटाई तो उन्होंने अपने बचाव में सफाई देते बताया कि सभी मरीज़ो के पास अलग अलग फ़ोन होते है जिनकी फोटो अलग अलग आती है ऐसे में फोटो के माध्यम सही इलाज संभव नहीं है | जबकि यह जानकारी सामने आयी है कि यदि किसी एक्स रे( ओपीजी ) की फोटो सही नहीं हो तो उस हॉस्पिटल से सम्पर्क कर वह रिपोर्ट नेट के माध्यम से उनके पास सही आ सकती है जिसके माध्यम से सही इलाज किया जा सकता है | लेकिन फिर भी मरीज को फिल्म लाने का बहाना बनाकर बिना इलाज के लौटाया जा रहा है या वह मरीज पैसे दे कर जांच प्राइवेट से करवा कर दिखाए तो इलाज संभव है |
