जयपुर, 27 सितम्बर। प्रदेश में मिलावट के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में जयपुर शहर में करीब 300 किलो मिलावटी पनीर नष्ट कराया गया। संयुक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा डॉ. एसएन धौलपुरिया ने बताया कि आयुक्तालय में प्राप्त शिकायत के आधार पर शुक्रवार को खातियों का मोहल्ला, नांगल जैसा बोहरा में केंद्रीय टीम ने कार्यवाही की | यहां सायर सिंह द्वारा अलवर से पनीर मंगवाकर सप्लाई कर रहा था। वह कालवाड़ रोड, निवारू रोड सहित आस—पास के क्षेत्र में खुदरा विक्रेताओं को करीब 190 रुपए किलो में पनीर बेचता था। टीम ने एफएसएस एक्ट के तहत सैम्पल लिया और करीब 300 किलो पनीर मौके पर नष्ट करवाया।
