Wednesday, January 28, 2026
Homeबिज़नेसराजस्थान चैंबर के चुनाव में डॉ. जैन अध्यक्ष जयसिंह प्रेसीडेंट ऐमेरिटस निर्वाचित 

राजस्थान चैंबर के चुनाव में डॉ. जैन अध्यक्ष जयसिंह प्रेसीडेंट ऐमेरिटस निर्वाचित 



जयपुर 27 सितम्बर । राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जयपुर की 74वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन राजस्थान चैम्बर के मोहनलाल सुखाड़िया स्मृति सभागार में किया गया। इस सभा में राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी के वर्ष 2024-27 के लिए चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी अभय कुमार भंडारी,  लक्ष्मी लाल जैन एवं  मीनालाल अग्रवाल ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि डॉ  के. एल. जैन को अध्यक्ष एवं महाराज जयसिंह पुनः सर्वसम्मति से प्रेसिडेंट एमेरिटस चुना गया। साथ ही  डी. एस. भंडारी,  आर एस जैमिनी,  राजीव भंसाली,  एस के पोद्दार,  राजीव जैन एवं आत्माराम गुप्ता सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये। कांतिचन्द धांधिया कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त श्रीमती रेणु भंडारी, आर पी बटवाड़ा, डॉ  अरुण अग्रवाल,  एन के जैन, आनन्द महरवाल एवं  बी बी शर्मा मानद महासचिव चुने गये। राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी में इसके अतिरिक्त 21 उपाध्यक्ष, 13 मानद सचिव,   27 मानद अतिरिक्त सचिव एवं 19 मानद संयुक्त सचिव भी चुने गये।

राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ  के. एल. जैन ने सभी सदस्यों को उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए आभार जताया साथ ही आग्रह किया सभी लोग चैम्बर के क्रियाकलापों में सहयोग करे | इस आर्थिक परिवर्तन के दौर में भी राजस्थान चैम्बर प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहेगा तथा सरकार को जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, वह चैम्बर की ओर से निरंतर प्रदान किया जाता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular